काेराेना के लिए ट्रेन काेच काे डब्ल्यूएचओ की मिली मंजूरी, रेलवे अस्पताल के वार्ड को राज्य से स्वीकृति
कोराेना महामारी के दौरान मरीजों की संख्या बढ़ने पर मदद के लिए रेलवे भी तैयार है। रेलवे के जोधपुर मंडल ने मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए पहला कोच तैयार कर लिया है। इस कोच की जांच विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने मंगलवार को तय मानकों के तहत मानते हुए मंजूरी दे दी है। इधर, कोरोना मरीजों को 60 बेड की…